Friday, Mar 29 2024 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 4328 पहुंची, चार की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 4328 पहुंची, चार की मौत

जयपुर 13 मई (वार्ता) राजस्थान में 202 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही बुधवार को इसकी संख्या बढकर 4328 पहुंच गयी वहीं मृतको की संख्या बढकर 121 हो गयी है।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 61, उदयपुर में 33, पाली में 27, जालोर में 28, जोधपुर में आठ, राजसमंद मंें सात, सवाई माधोपुर में छह, कोटा में पांच, धौलपुर, सिरोही एवं चुरू में तीन-तीन, बांसवाडा, डूंगरपुर, टोंक, भरतपुर में दो-दो, एवं अलवर, झुंझुनू, बाडमेर, दौसा, जैसलमेर एवं सीकर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार आज अलवर निवासी 75 वर्षीय महिला, जयपुर में रामगंज क्षेत्र में के रहने वाले 68 वर्षीय पुरूष की आज मौत हो गयी। इसके अलावा रामनगर पाली निवासी 68 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 12ं1 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 94 हजार 683 सैंपल लिए जिसमें से 4328 पाॅजिटिव एक लाख 86 हजार 123 नेगेटिव तथा चार हजार पांच सौ आठ की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

रामसिंह पारीक

वार्ता

image