Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:43 Hrs(IST)
image
दुनिया


ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हजार के पार

ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हजार के पार

रियो डी जनेरो 06 अप्रैल (शिन्हुआ) ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11130 हो गई और अबतक 486 लोगों की मौत हुयी है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 54 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है, जो इस वायरस से यहां होने वाली प्रति दिन मौत की औसत से 12.5 प्रतिशत अधिक है। देश में इस संक्रमण से होने वाली मौत का दर 4.4 प्रतिशत है। वहीं इस दौरान संक्रमण के 852 नये मामले सामने आये हैं।

इस वैश्विक महामारी ने दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में सबसे अधिक कहर बरपाया है। इन क्षेत्र में इस संक्रमण के 60 प्रतिशत यानी 6678 मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि इस वायरस के कारण देश में होने वाली मौत का 72.2 प्रतिशत यानी 351 लोगों की मृत्यु इन्हीं क्षेत्रों में हुई है।

ब्राजील में कोरोना के सबसे अधिक मामले साओ पाउलो में दर्ज किये गये हैं। यहां कोरोना के 4620 मामले दर्ज किये गये हैं और 275 लोगों की मृत्यु हुई है।

दक्षिण पूर्वी शहर रियो डी जनेरो भी इस वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित है। यहां इस संक्रमण के कुल 1394 मामले सामने आये हैं और 64 लोगों की मौत हुयी है।

लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित है और अधिकारी भी इस बात से अवगत हैं कि इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या काफी अधिक है क्योंकि सिर्फ गंभीर रूप से बीमार लोग ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

संतोष.संजय

वार्ता



image