Friday, Apr 19 2024 | Time 03:03 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में कोराना संक्रमितों की संख्या 8000 के पार

औरंगाबाद में कोराना संक्रमितों की संख्या 8000 के पार

औरंगाबाद 11 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 159 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 8108 पर पहुंच गयी।

जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार कोरोना के नए मामलों में 79 पुरुष और 80 महिलाएं शामिल हैं। औरंगाबाद नगर निगम से 112 जबकि जिले के अन्य ग्रामीण हिस्सों से 47 नए मामले सामने आये। उन्होंने बताया कि कोरोना परीक्षण के लिए 1361 स्वाब के नमूने भेजे गए और जिनमें से 159 लागों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

उन्होंने बताया कि जिले में जब से कोरोना का संक्रमण फैला तब से लेकर अब तक 4463 लोग रोगमुक्त हो गए है और 342 मरीजों की मौत हो गयी है। वर्तमान में औरंगाबाद में कोराेना के 3303 सक्रिय मरीज हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।

उप्रेती, यामिनी

वार्ता

image