Wednesday, Apr 17 2024 | Time 05:02 Hrs(IST)
image
world


ओबामा ने परमाणु हमले में मारे गये लोगों के प्रति सम्मान जताया

ओबामा ने परमाणु हमले में मारे गये लोगों के प्रति सम्मान जताया

हिरोशिमा(जापान), 27 मई(रायटर) अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज जापान के हिरोशिमा पहुंचकर वहां के शांति पार्क में परमाणु हमले में मारे गये लोगों के प्रति सम्मान प्रकट किया किन्तु उन्होंने विश्व के इस पहले परमाणु हमले के लिए जापानियों से क्षमा याचना नहीं की। जापान के अधिकांश लोग इस हमले को आज भी गलत मानते है। श्री ओबामा हिरोशिमा आने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं। उन्होंने शांति पार्क में पुष्पांजलि अर्पित की और इस कार्यक्रम के माध्यम से अमेरिका तथा जापान दोनों ने विश्व को परमाणु अस्त्रों से मुक्त करने के अपने संकल्प को दुहराया । अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु हमला 06 अगस्त 1945 को किया था और इसके तीन दिन बाद उसने नागासाकी पर हमला किया था। परमाणु हमले में एक लाख चालीस हजार लोग मारे गये थे। श्री ओबामा ने स्मारकस्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि हम यहां हमले के बाद के भयावह दृश्य और उसके बाद इसके दुष्परिणाम को याद कर उस पर विचार के लिए आये हैं। श्री ओबामा शांति पार्क के बाद हिरोशिमा के संग्रहालय भी गये जहां परमाणु हमले में मारे गये लोगों के चित्र और उनके फटे कपड़े रखे गये है। उन्होंने कहा कि हम उन सभी निर्दोष लोगों को याद करते हैं जो इस हमले के शिकार हुये ।

More News
‘हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते की सभी शर्तों को खारिज किया’

‘हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते की सभी शर्तों को खारिज किया’

16 Apr 2024 | 4:30 PM

गाजा, 16 अप्रैल (वार्ता/स्पूतनिक) फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने नवीनतम बंधक समझौते के प्रस्ताव के सभी शर्तों को खारिज कर दिया है, जिससे समझौते के तहत इज़रायल द्वारा रिहा किए जाने वाले फ़िलिस्तीनी कैदियों की संख्या में बढ़ गयी है।

see more..
image