Friday, Mar 29 2024 | Time 10:58 Hrs(IST)
image
राज्य


ओडिशा में कोरोना से 31,877 संक्रमित, 177 की मौत

ओडिशा में कोरोना से 31,877 संक्रमित, 177 की मौत

भुवनेश्वर 31 जुलाई (वार्ता) ओडिशा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1499 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,877 हो गयी तथा इस दौरान आठ और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 177 पर पहुंच गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 29 जिलों में 1499 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 914 लोग क्वारंटीन केन्द्रों में है जबकि शेष 585 लोग संक्रमित लोगों से संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए है।

इन नए मामलो के साथ राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,917 हो गयी है तथा 878 मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की तादाद भी बढ़कर 19,746 हो गयी हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 177 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 37 संक्रमित व्यक्तियों की मौत अन्य कारणों से हुयी है।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया कि क्योंझर जिले की एक 12 वर्षीय बच्ची की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक्यूट पेरिटोनाइटिस के कारण मृत्य हो गयी। पिछले 24 घंटों में कोरोना से अधिक मौतें गंजम जिले में हुई हैं जो कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। गंजम जिले में जहां चार लोगों की जान गयी है वही खुर्दा, गजपति और सुंदरगढ़ जिले में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है।

गंजम जिले में कोरोना वायरस के अब तक 11,917 मामले दर्ज किये गए है जिनमें से 368 मामले नए है। गंजम के अलावा खुर्दा में 22,कटक में 11,गजपति में 10 और सुंदरगढ़ में आठ लोगों की कोरोना से ग्रस्त होने के कारण मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज़्मा दान किया है। एनएचएम मिशन निदेशक शालिनी पंडित के अनुसार अब तक 28 व्यक्तियों ने प्लाज़्मा दान दिया है और 33 कोविड रोगियों में से जिन्हें राज्य में प्लाज्मा थेरेपी दी गई है उनमे से आठ ठीक हो चुके हैं जबकि अन्य बहुत तेजी से ठीक हो रहे हैं।

जतिन, यामिनी

वार्ता

More News
बहराइच में सड़क हादसे में तीन मरे

बहराइच में सड़क हादसे में तीन मरे

29 Mar 2024 | 10:46 AM

बहराइच, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार की मौत पर सपा-बसपा दुखी, मायावती ने की जांच की मांग

मुख्तार की मौत पर सपा-बसपा दुखी, मायावती ने की जांच की मांग

29 Mar 2024 | 10:40 AM

लखनऊ 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दुख व्यक्त किया है।

see more..
जरायम की दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारों तक चलता था मुख्तार का सिक्का

जरायम की दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारों तक चलता था मुख्तार का सिक्का

29 Mar 2024 | 10:06 AM

मऊ/गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) तीन दशक से अधिक समय तक जरायम की दुनिया में हुकूमत करने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की तूती पूर्वांचल की राजनीति में भी सिर चढ़ कर बोलती थी।

see more..
image