Thursday, Apr 18 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
खेल


ऑफ स्पिन आलराउंडर कॉर्नवाल विंडीज टेस्ट टीम में

ऑफ स्पिन आलराउंडर कॉर्नवाल विंडीज टेस्ट टीम में

पोर्ट ऑफ स्पेन, 10 अगस्त (वार्ता) जोरदार बल्लेबाजी करने वाले ऑफ स्पिन आलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल को भारत के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली दो टेस्टों की सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

इस साल के शुरू में इंग्लैंड को हराने वाली टीम के सदस्य रहे और आईपीएल में तहलका मचाने वाले अलजारी जोसफ चोट से उबर न पाने के कारण टीम में जगह नहीं बना सके। विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भी टीम में जगह नहीं बना सके जबकि उन्होंने संकेत दिया था कि रिटायर होने से पहले वह एक और टेस्ट खेलना चाहेंगे।

इस सीरीज से भारत और विंडीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपना पदार्पण करना चाहेंगे जिसकी शुरुआत एक अगस्त से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले एशेज टेस्ट से हो चुकी है।

26 वर्षीय कॉर्नवाल ने अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण 2014 में किया था और वह 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट ले चुके हैं। वह विंडीज की ए टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और हाल में भारत ए के खिलाफ भी खेले थे। उन्होंने दो अर्धशतक बनाये थे और चार विकेट भी लिए थे। छह फुट लम्बे कॉर्नवाल लम्बे छक्के मारने की क्षमता रखते हैं।

विंडीज टीम: जैसन होल्डर(कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शामरह ब्रुक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डावरिच (विकेटकीपर), शैनन गैब्रियल, शिमरॉन हेत्माएर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच

 

More News
दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

17 Apr 2024 | 10:46 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क (20) रन और शे होप (19) रनों की शानदार पारियों के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से पराजित कर दिया।

see more..
दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

17 Apr 2024 | 9:45 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेट दिया है।

see more..
image