Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सल हिंसा से प्रभावितों के कल्याण के लिए अधिकारी करे काम -उईके

नक्सल हिंसा से प्रभावितों के कल्याण के लिए अधिकारी करे काम -उईके

नारायणपुर 16 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने नक्सल हिंसा ग्रस्त पीडि़त परिवारों, उनके बच्चों तथा समर्पित नक्सलियों के लिए राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए है।

सुश्री उईके आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में खुशी जताई की नक्सल प्रभावित इलाका होने के बावजूद और कठिन परिस्थितियों में सडक़ों और पुल-पुलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।उन्होने अधिकारियों को नक्सल हिंसा ग्रस्त पीडि़त परिवारों, उनके बच्चों तथा समर्पित नक्सलियों के लिए राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

उन्होने बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के साथ ही राशन कार्ड और उज्ज्वला गैस वितरण तथा रिफिलिंग के संबंध में जानकारी ली और आंगनबाड़ी केन्द्रों और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता व्यक्त की।

लक्ष्मण.साहू

वार्ता

image