Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:52 Hrs(IST)
image
खेल


धाविका हिमा को ऑयल इंडिया देगा 20 लाख रुपए

धाविका हिमा को ऑयल इंडिया देगा 20 लाख रुपए

गुवाहाटी, 04 अगस्त (वार्ता) विश्व चैम्पियनशिप की किसी भी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं असम की धाविका हिमा दास को आॅयल इंडिया ने 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

ऑयल इंडिया के सीएमडी उत्पल बोरा यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“हिमा दास ने कई बाधाओं को पार करते हुए अपनी उपलब्धि से देश को गौरवान्वित किया है। वह अभी देश से बाहर प्रशिक्षण ले रही हैं। जब वह घर (असम के धींग में) लौटेंगी तो कंपनी उन्हें उनकी ट्रेनिंग के लिए यह राशि सौंपेगी।” हिमा ने पिछले महीने फ़िनलैंड में अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।

बोरा ने कहा कि हिमा को प्रस्तावित एकमुश्त आर्थिक सहायता के अलावा ऑयल इंडिया असम के दो टेबल टेनिस खिलाड़ियों और क्रिकेट के एक खिलाड़ी 17-17 हजार रुपए प्रति महीने छात्रवृत्ति देती रही है। बोरा ने कहा कि खेल में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ ही ऑयल इंडिया इंजीनियरिंग की पढ़ाई की महात्वाकांक्षा रखने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधाएं मुहैया कराती है।

उन्होंने कहा, “हमारे पास ‘सुपर-30’ योजना के तहत छह केंद्र हैं जहां गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अव्वल इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए कोचिंग मुहैया कराई जाती है। वर्तमान में हमारे पास ऐसे छह केंद्रों में से चार असम में और एक-एक अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में है।”

‘सुपर-30’ प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक विद्यार्थी पर हर महीने 2.5 लाख रुपए का खर्च आता है। अभी तक इस पर कुल मिलाकर 16 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

अमित राज

वार्ता

image