Friday, Mar 29 2024 | Time 06:54 Hrs(IST)
image
खेल


ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना पहुंचा ओडिशा

ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना पहुंचा ओडिशा

भुवनेश्वर, 21 नवंबर (वार्ता) ओलंपिक चैंपियन और विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना बुधवार को यहां भुवनेश्वर पहुंच गयी जहां वह 28 नवंबर से शुरू होने जा रहे एफआईएच हॉकी पुरूष विश्वकप में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।

अर्जेटीना की टीम यहां सुबह बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची जिसकी झलक पाने के लिये बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे।



वर्ष 2018 में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में रजत पदक जीत चुकी अर्जेंटीना की टीम के ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पेलेट ने भुवनेश्वर में वापसी पर खुशी जताते हुये कहा,“ हमें यकीन है कि यह बढ़िया टूर्नामेंट होगा। हमारी टीम यहां के उत्साहित घरेलू दर्शकों के सामने फिर से उम्दा प्रदर्शन के लिये तैयार हैं।”



अर्जेंटीना ग्रुप ए में स्पेन, न्यूजीलैंड और फ्रांस के साथ मौजूद है और अपने अभियान की शुरूआत 29 नवंबर को नवनिर्मित कलिंगा स्टेडियम में करेगी। ओलंपिक चैंपियन टीम नये कोच जर्मन मारियानो ओर्जेोको के साथ पहुंची है जो टीम के पूर्व डिफेंडर है तथा 2000 और 2004 ओलंपिक खेलों में अपनी टीम के लिये खेल चुके हैं।



पेलेट ने कहा,“ हमारी टीम के पास अच्छा अनुभव है और हमने पिछले टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने ओडिशा में भी नये कोच के साथ खेला है और दोबारा से अच्छा करने को तैयार हैं।” अर्जेंटीना हेग में 2014 विश्वकप में तीसरे नंबर पर रही थी जबकि आस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी तथा हॉलैंड दूसरे नंबर पर रही थी।



 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image