Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:02 Hrs(IST)
image
खेल


ओलंपिक दिवस पर दिग्गज खिलाड़ियों ने ओलंपिक तैयारियों पर की चर्चा

ओलंपिक दिवस पर दिग्गज खिलाड़ियों ने ओलंपिक तैयारियों पर की चर्चा

नयी दिल्ली, 23 जून (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर लिएंडर पेस, अभिनव बिंद्रा और अंजू बॉबी जार्ज समेत भारतीय खेल जगत से जुड़े तमाम दिग्गज खिलाड़ी कोरोना वायरस ‘कोविड -19’ के बाद ओलंपिक की तैयारियों पर बातचीत के लिये एक वेबिनार चर्चा में शामिल हुए।

खेल और युवा सेवा विभाग, ओडिशा और नवल टाटा हॉकी अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस वेबिनार का संचालन पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने किया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने ओलंपिक दिवस आंदोलन के तीन स्तंभों ‘आगे बढ़ो’, ‘सीखो’ और ‘खोजो’ पर जोर देते हुए कहा, “मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।”

बत्रा ने कहा, “आगामी एक वर्ष महत्वपूर्ण है और हमारा ध्यान विशिष्ट एथलीटों पर केंद्रित रहेगा। हमारे पास 78 एथलीट हैं जो पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और क्वालीफाइंग के फिर से शुरू होने के बाद यह संख्या लगभग 125 एथलीटों तक जाएगी। भारत सरकार, आईओए और एनएसएफ संयुक्त रूप से तैयारियां को प्रोत्साहित करेंगे। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी स्थिति है, जहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “हॉकी, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स जैसे कुछ खेल पहले ही शुरू हो चुके हैं और निशानेबाजी भी जुलाई के मध्य से शुरू होगी। मैं सभी एनएसएफ के अलावा कुछ एथलीटों के संपर्क में हूं और उम्मीद है कि हम 2021 में टोक्यो ओलंपिक के लिए सही दिशा में प्रयास कर रहे हैं।”

शुभम राज

जारी वार्ता

More News
सुनील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज

सुनील नारायण ने आगामी टी-20 विश्वकप में खेलने की संभावनाओं को किया खारिज

23 Apr 2024 | 5:31 PM

कोलकाता 23 अप्रैल (वार्ता) वेस्टइंडीज ऑलराउंडर स्पिनर सुनील नारायण ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्वकप में खेलने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि ‘अब दरवाजे बंद’ हो चुके है।

see more..
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image