राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Oct 25 2024 12:50PM उमर ने आतंकी हमले में मारे गए लोंगो के प्रति संवेदना व्यक्त की
श्रीनगर 24 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बूटापाथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए हमले की खबर को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
श्री उमर ने कहा कि कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है। हमले में कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा 'मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूँ और मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं यह भी प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएँ।'
उल्लेखनीय है कि आज शाम बारामूला जिले के बूटापाथरी के नागिन इलाके के पास आतंकवादियों ने सैन्य वाहन पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम दो सैनिक शहीद हो गए जबकि दो पोर्टर की मौत हो गयी।
जांगिड़
वार्ता