Friday, Dec 6 2024 | Time 03:52 Hrs(IST)
image
राज्य


उमर पाकिस्तान को खुश करने के लिए संसद,सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर रहे: चुग

उमर पाकिस्तान को खुश करने के लिए संसद,सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर रहे: चुग

श्रीनगर, 06 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बुधवार को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) सरकार पर आरोप लगाया कि उसने विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव लाकर संविधान और भारत के उच्चतम न्यायालय जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं का घोर अपमान किया है।

श्री चुग ने कहा कि यह संसद का भी अपमान है जिसने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने पर अपनी मुहर लगाई थी। उन्होंने उमर अब्दुल्ला सरकार की राजनीतिक समझ का उपहास उड़ाया कि वह संसद द्वारा स्वीकृत और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृत किए गए प्रावधानों को पलटने का प्रयास कर रही है।

नेकां सरकार पर हमला बोलते हुए श्री चुग ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार का यह घोर राष्ट्र विरोधी कृत्य है जिसका उद्देश्य पाकिस्तान आईएसआई द्वारा निर्धारित एजेंडे को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होता है कि नेकां सरकार आम आदमी की समस्याओं को दूर करने के बजाय पाकिस्तान के एजेंडे पर चलने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

इस पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए श्री चुग ने इसे उमर अब्दुल्ला सरकार का ‘सस्ती राजनीतिक नौटंकी’ बताया। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस बारे में गंभीर थे तो उन्हें उपमुख्यमंत्री के कंधे से विवादास्पद बयानबाजी करने के बजाय खुद ही फैसला लेना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे तुच्छ मुद्दों को सामने नहीं आने देगी क्योंकि भाजपा के पास जम्मू-कश्मीर के लोगों का एक बड़ा जनादेश है जो अनुच्छेद 370 को खत्म करने का समर्थन करता है। चुघ ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार जानबूझकर ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण करके जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है और जम्मू-कश्मीर को पाषाण युग में वापस ले जाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले ही जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए विकास और प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर दिया है और अगर उमर अब्दुल्ला सरकार जम्मू-कश्मीर को गोलियों और हिंसा के अंधेरे युग में वापस ले जाती है तो यह एक बड़ी त्रासदी होगी।

संजय

वार्ता

More News
रायबरेली में ट्रक की टक्कर से मां बेटे की मौत

रायबरेली में ट्रक की टक्कर से मां बेटे की मौत

05 Dec 2024 | 11:54 PM

रायबरेली 05 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सलोन इलाके में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मां बेटे की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

see more..
फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

05 Dec 2024 | 11:52 PM

फर्रुखाबाद 5 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

see more..
image