राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Dec 5 2024 10:37PM उमर ने शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को उनकी 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
श्रीनगर 05 दिसंबर (वार्ता) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को उनकी 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को हजरतबल के नसीमबाग पहुंचे ।
शेर-ए-कश्मीर के नाम से मशहूर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और जम्मू-कश्मीर के लिए उनके योगदान के लिए याद किया जाता है। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के पिता और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के दादा थे।
नसीमबाग में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने डॉ. फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने उनकी विरासत का सम्मान करने और उनके आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए उनकी कब्र पर फातेहा (विशेष प्रार्थना) भी की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर पर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के स्थायी प्रभाव पर विचार व्यक्त किया और कहा, “शेर-ए-कश्मीर का दृष्टिकोण हमें अपने लोगों की बेहतरी के लिए अथक काम करने के लिए प्रेरित करता है। आज हम उनके बलिदानों को याद करते हैं तथा न्याय, समानता और सांप्रदायिक सद्भाव के उनके आदर्शों के प्रति अपने समर्पण की पुष्टि करते हैं।”
श्री फारूक अब्दुल्ला ने भी अपने पिता के योगदान के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया और उन्हें ‘एक मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ’ कहा।
अशोक
वार्ता