Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:53 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव 12 को

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव 12 को

लखनऊ, 14 नवम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) की डा तंजीम फातिमा के विधायक निर्वाचित होने के बाद उत्तर प्रदेश की रिक्त हुयी राज्यसभा सीट के लिये उपचुनाव 12 दिसम्बर को होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गुरूवार को बताया कि राज्यसभा उपचुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया 25 नवम्बर से शुरू होगी जो दो दिसम्बर तक चलेगी। पांच दिसम्बर तक नाम वापस लिये जा सकते है। मतदान 12 दिसम्बर को नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा जबकि मतों की गिनती पांच बजे शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। इस खाली सीट पर निर्वाचन सम्पन्न कराने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है।

गौरतलब है कि सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां की पत्नी डा तंजीन फातिमा का राज्यसभा में कार्यकाल अगले साल 25 नवम्बर तक था लेकिन हाल ही में सम्पन्न विधानसभा उपचुनाव में वह रामपुर सदर सीट से निर्वाचित हुयी थी। उन्होने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी को 71 हजार से अधिक वोटों से हराया था। प्रदेश में संख्या बल के अनुसार भाजपा प्रत्याशी का जीतना तय माना जा रहा है।

प्रदीप

वार्ता

image