Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


समिति की रिपोर्ट के आधार पर नवीन जिलों पर निर्णय किया जाएगा - चौधरी

समिति की रिपोर्ट के आधार पर नवीन जिलों पर निर्णय किया जाएगा - चौधरी

जयपुर, 18 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में बताया कि नवीन जिलोें के गठन एवं पुनर्गठन समिति की रिपोर्ट आने पर नवीन जिलों के निर्माण पर फैसला किया जाएगा।

श्री चौधरी प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। इससे पहले विधायक मदन प्रजापत के मूल प्रश्न के जवाब में श्री चौधरी ने बताया कि समिति का गठन 20 जनवरी 2014 को किया गया था। उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2018 में सरकार को एक रिपोर्ट दी गयी। फिलहाल नवीन जिला बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के विचाराधीन नहीं है। प्रशासनिक आवश्यकता एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर सक्षम स्तर पर विचार करके उचित निर्णय लिया जाएगा।

image