Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:26 Hrs(IST)
image
खेल


पहले दिन नयन, विष्ण और जोसफ चमके

पहले दिन नयन, विष्ण और जोसफ चमके

कोयम्बटूर, 01 सितम्बर (वार्ता) जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के राउंड-2 के पहले दिन शनिवार को मुम्बई के नयन चटर्जी और चेन्नई के विष्णु प्रसाद और जोसफ मैथ्यू ने अपने-अपने वर्गों में बाजी मार ली।

कारी मोटर स्पीडवे में जारी रेस के राउंड-2 के पहले दिन नयन ने यूरो जेके 2018 वर्ग में सबसे तेज समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। नयन ने 1.00.514 मिनट का सबसे तेज लैप टाइम निकाला। नयन ने दिन की दोनों रेस अपने नाम की और अपने वर्ग में अग्रणी रेसर बने रहे। नयन ने कुल 16 अंक जुटाए और खिताब की ओर कदम बढ़ा दिया। कार्तिक थरानी ने दोनों रेसों में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि श्रीलंका के ब्रायन परेरा ने पहली रेस में तीसरा और अश्विन दत्ता ने दूसरी रेस में तीसरा स्थान पाया।

विष्णु प्रसाद और जोसफ मैथ्यू ने एजीबी 4 और सुजुकी जिक्सर कप में अपना वर्चस्व जारी रखा है। दोनों ने इन रेसों से 10-10 अंक लेते हुए चैम्पियनशिप लीडरबोर्ड में अपनी स्थिति मजबूत की है। एमस्पोर्ट के विष्णु ने 15 लैप पूरा करने के लिए 17.59.323 मिनट समय लिया।

26 रेसरों के फील्ड में विष्णु ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2.323 सेकेंड पहले फिनिश लाइन पार की। डार्क डॉन रेसिंग के रोहित खन्ना और एमस्पोर्ट के राघुल रंगास्वामी ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। अहुरा रेसिंग की लिया डारेन सबसे तेज महिला चालक साबित हुईं। लिया ने 15वां स्थान हासिल किया।

हमेशा की तरह सुजुकी जिक्सर कप में जोसफ का बोलबाला रहा। जोसफ ने ग्रिड पर तीसरे स्थान से रेस की शुरुआत की लेकिन इसका समापन उन्होंने पहले स्थान पर किया। इस दौरान हालांकि जोसफ को सैयद मुजामिल अली से अच्छी टक्कर मिली लेकिन अंतत: जीत जोसफ की हुई। सचिन चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

रेड बुल रोड टू रूकीज वर्ग में जेरोम वी ने राउंड-1 के विजेताओं को हराया। जेरोम ने पहला स्थान हासिल किया जबकि पीसी एंडी एल. और एहसान शंकर ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान किया।

चैम्पियनशिप में पहली बार शामिल जेके टायर नोवीस कप में नेल्लोर के विश्वास विजयराज (डीटीएस रेसिंग) ने 21 अन्य चालकों को दोयम साबित करते हुए पहला स्थान हासिल किया। लखनऊ के सिद्धार्थ मेहदीरत्ता दूसरे और हाशिम तीसरे स्थान पर रहे। नोवीस कप को कार्टिंग और फार्मूला रेसिंग के बीच की दीवार को खत्म करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image