खेलPosted at: Jan 26 2024 5:32PM दूसरे दिन भारत के सात विकेट पर 421 रन, इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त
हैदराबाद 26 जनवरी (वार्ता) के एल राहुल 86 रन, यशस्वी जायसवाल 80 रन और जडेजा के नाबाद 81 रनों की अर्धशतकीय पार की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 421 का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 175 रनों की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। जडेजा नाबाद के साथ अक्षर पटेल नाबाद 35 रन के साथ क्रीज पर है।
आज सुबह के सत्र में भारत ने एक विकेट पर 119 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। यशस्वी जायसवाल कल के अपने 76 रन के स्कोर में चार का इजाफा कर 80 रन पर आउट हो गये। उन्हें जो रूट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद शुभमन गिल 23 रन पर पवेलियन लौट गये। उन्हें टॉम हार्टले ने बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया।
दूसरे दिन लंच तक भारत ने पहली पारी में तीन विकेट पर 222 रन बना लिए थे। लंच के बाद भारत को श्रेयस अय्यर 35 रन के रूप में चौथा झटका लगा। उन्हें रेहान अहमद ने हार्टली के हाथों कैच कराया। श्रेयस ने राहुल के साथ 64 रन की साझेदारी की। पांचवे विकेट के रूप में केएल राहुल 86 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्टली ने रेहान के हाथों कैच कराया। रवींद्र जडेजा ने संभल कर खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जड़कर तलवारबाजी वाले स्टाइल में जश्न मनाया। इसके बाद जो रूट ने केएस भरत 41 रन को पगबाधा आउट कर भारत को छठा झटका दिया। थोडे अंतराल के बाद 358 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर आउट हो गये।
इंग्लैंड की ओर से दूसरे दिन टॉम हार्टली और जो रुट ने दो-दो विकेट मिले। जैक लीच ओर रेहान अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया है।
राम
वार्ता