Wednesday, Dec 4 2024 | Time 08:02 Hrs(IST)
image
खेल


दूसरे दिन भारत के सात विकेट पर 421 रन, इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त

दूसरे दिन भारत के सात विकेट पर 421 रन, इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त

हैदराबाद 26 जनवरी (वार्ता) के एल राहुल 86 रन, यशस्वी जायसवाल 80 रन और जडेजा के नाबाद 81 रनों की अर्धशतकीय पार की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 421 का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 175 रनों की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। जडेजा नाबाद के साथ अक्षर पटेल नाबाद 35 रन के साथ क्रीज पर है।

आज सुबह के सत्र में भारत ने एक विकेट पर 119 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। यशस्वी जायसवाल कल के अपने 76 रन के स्कोर में चार का इजाफा कर 80 रन पर आउट हो गये। उन्हें जो रूट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद शुभमन गिल 23 रन पर पवेलियन लौट गये। उन्हें टॉम हार्टले ने बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया।

दूसरे दिन लंच तक भारत ने पहली पारी में तीन विकेट पर 222 रन बना लिए थे। लंच के बाद भारत को श्रेयस अय्यर 35 रन के रूप में चौथा झटका लगा। उन्हें रेहान अहमद ने हार्टली के हाथों कैच कराया। श्रेयस ने राहुल के साथ 64 रन की साझेदारी की। पांचवे विकेट के रूप में केएल राहुल 86 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्टली ने रेहान के हाथों कैच कराया। रवींद्र जडेजा ने संभल कर खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जड़कर तलवारबाजी वाले स्टाइल में जश्न मनाया। इसके बाद जो रूट ने केएस भरत 41 रन को पगबाधा आउट कर भारत को छठा झटका दिया। थोडे अंतराल के बाद 358 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर आउट हो गये।

इंग्लैंड की ओर से दूसरे दिन टॉम हार्टली और जो रुट ने दो-दो विकेट मिले। जैक लीच ओर रेहान अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया है।



राम

वार्ता

More News
धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

03 Dec 2024 | 11:08 PM

क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

see more..
झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

03 Dec 2024 | 9:52 PM

मुम्बई 03 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (नाबाद 55) और उत्कर्ष सिंह (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।

see more..
पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

03 Dec 2024 | 9:52 PM

पुणे, 03 दिसंबर (वार्ता) बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 89वें औऱ पुणे लेग के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात जाएंट्स को 34-34 की बराबरी पर रोक दिया। 16 मैचो में बुल्स को पहला टाई खेलना पड़ा जबकि गुजरात को 15 मैचों में दूसरे टाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

see more..
image