Friday, Apr 19 2024 | Time 22:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हमले में मारे गये एसएसआई के परिजनों को एक करोड़ की सहायता

हमले में मारे गये एसएसआई के परिजनों को एक करोड़ की सहायता

चेन्नई 10 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने कन्याकुमारी जिले में तमिलनाडु-केरल सीमा पर स्थित कलियाक्काविलाई जांच चौकी पर ड्यूटी के दौरान हमले में मारे गये विशेष पुलिस उप निरीक्षक (एसएसआई) विल्सन के परिजनों को शुक्रवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

श्री पलानीस्वामी ने विधानसभा में एसएसआई के परिजनों के हरसंभव मदद देने के एक वादे के एक दिन बाद बयान जारी कर कहा कि एसएसआई के बलिदान का सम्मान करते हुए उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की गयी है।

उन्होंने कहा कि विल्सन के एक परिजन को उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जायेगी। एसएसआई के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

यामिनी जितेन्द्र

वार्ता

More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image