Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:06 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


एक दिवसीय कोरोना लाॅकडाउन व्यर्थ : उमर

एक दिवसीय कोरोना लाॅकडाउन व्यर्थ : उमर

श्रीनगर 21 मार्च (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को मध्य प्रदेश में एक दिवसीय कोरोना लॉकडाउन को व्यर्थ बताया और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण की मांग की।

श्री अब्दुल्ला ने कहा कि कोरोना से असल में निपटने के लिए टीकाकरण जरुरी है न कि एक दिवसीय लॉकडाउन।

नेकां उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया,“यह जानलेवा वायरस 2-14 दिन में तेजी से बढ़ता है, एक दिन का लॉकडाउन व्यर्थ कदम है। टीका ही इसका माकूल जवाब है ना कि एक दिन का लॉकडाउन। अधिक से अधिक लोगों को टीके लगायें।”

उन्होंने मध्य प्रदेश की एक रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंदौर में कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण लॉकडाउन लगने से सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

श्री उमर ने हाल ही में कहा है “कितनी शर्म की बात है कि हम में से कई लोग कोरोना की एक वैक्सीन पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जबकि यह मान रही है कि वैक्सीन की 6.5 फीसदी खुराक बर्बाद हो रही है। अगर सभी आयु वर्ग के लिए टीके लगाने की अनुमति दी जाती है तो कोरोना वैक्सीन की खुराक की बर्बादी में कमी आ सकती है।”

संजय, उप्रेती

वार्ता

image