Thursday, Sep 21 2023 | Time 20:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एक सौ यूनिट बिजली माफ और दो सौ यूनिट हॉफ - कमलनाथ

एक सौ यूनिट बिजली माफ और दो सौ यूनिट हॉफ - कमलनाथ

धार, 18 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक सौ यूनिट बिजली 'माफ' और दो सौ यूनिट बिजली 'हाफ' की जाएगी।

श्री कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे पहली बार कह रहे है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने 'एक सौ रुपए में एक सौ यूनिट नहीं', बल्कि एक सौ यूनिट बिजली माफ की जाएगी। इसके साथ ही दो सौ यूनिट बिजली हाॅफ की जाएगी। यानी कि दो सौ यूनिट बिजली के बिल आधे किए जाएंगे।

श्री कमलनाथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले ही नारी सम्मान योजना की घोषणा कर चुके हैं, जिसके तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपए जमा करने और रसोईगैस टंकी पांच सौ रुपए में मुहैया कराने का वचन दिया गया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से महिलाओं से फार्म भी भरवाना प्रारंभ कर दिया गया है।

इसके पहले बदनावर पहुंचे श्री कमलनाथ ने जनसभा और पत्रकार वार्ता में राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान, गरीब, युवा और प्रत्येक वर्ग राज्य में परेशान है। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति के साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के लोग भी परेशान हैं।

प्रशांत

वार्ता

More News
भावनात्मक मुद्दों पर गुमराह करने की राजनीतिक साजिश से मतदाता रहे सजग – प्रियंका

भावनात्मक मुद्दों पर गुमराह करने की राजनीतिक साजिश से मतदाता रहे सजग – प्रियंका

21 Sep 2023 | 7:59 PM

भिलाई(छत्तीसगढ़) 21 सितम्बर(वार्ता)कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आम जीवन से जुड़े मुद्दों पर ध्यान हटाने के लिए भावनात्मक मुद्दों पर गुमराह करने की मोदी सरकार की राजनीतिक साजिश से सावधान रहने की मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगो को उनकी जवाबदेही का एहसास कराना जरूरी है।

see more..
image