Friday, Apr 19 2024 | Time 11:37 Hrs(IST)
image
खेल


सूद क्रिकेट में ओएनजीसी के रिकॉर्ड 12 फाइनल और छह खिताब

सूद क्रिकेट में ओएनजीसी के रिकॉर्ड 12 फाइनल और छह खिताब

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (वार्ता) ओएनजीसी ने राजधानी के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जबरदस्त दबदबा कायम किया है और उसने इस टूर्नामेंट के 2018 तक 28 संस्करणों में रिकॉर्ड 12 बार फाइनल में जगह बनायी है और छह बार खिताब जीता है। ओएनजीसी ने 2018 में चार साल बाद इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किया था।

ओएनजीसी ने बॉबी यादव की शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) और हितेन दलाल के धुंआधार 82 रन की बदौलत सेंट स्टीफंस मैदान पर फाइनल मैच में देना बैंक की टीम को चार विकेट से हराकर 28वें अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया था। इंडियन एयरलाइंस/एयर इंडिया ने भी छह बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में विजयश्री हासिल की है लेकिन उन्हें एक बार ही उपविजेता रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। देना बैंक ने निर्धारित 40 ओवरों में आठ विकेट पर मात्र 189 रन बनाए।ओएनजीसी ने लक्ष्य मात्र 30.4 ओवरों में छह विकेट खोकर पा लिया। देना बैंक की टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया और पहली बार ही टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच बेंगलुरु से आए अंतरराष्ट्रीय अंपायर शाहवीर तारापोर और संजय सिंह ने अम्पायरिंग की जबकि भागवत रावत ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि सीनियर एडवोकेट गजराज सिंह और मदन खुराना (समाजसेवी) ने खिलाड़ियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। वर्ष 2018 में टूर्नामेंट में 26 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के 25 मैचों में कुल 10077 रन बने, 1697.3 ओवर फेंके गए, 397 विकेट गिरे, 252 छक्के और 976 चौके लगे तथा सात शतक व 44 अर्धशतक बने। टूर्नामेंट का उद्घाटन आईसीसी अम्पायर एसके बंसल ने किया था।

राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image