Friday, Apr 19 2024 | Time 01:41 Hrs(IST)
image
खेल


ओएनजीसी ने जीते दोनों बैडमिंटन खिताब

ओएनजीसी ने जीते दोनों बैडमिंटन खिताब

ग्रेटर नोएडा 30 जनवरी (वार्ता) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की पुरुष और महिला दोनों ही टीमों ने यहां पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में चल रहे 39वें पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीत लिए हैं।

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में ओएनजीसी की पुरुष टीम ने बुधवार को बेहद कड़े मुकाबले में इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की टीम को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया जबकि महिला टीम ने भी आईओसीएल की टीम को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। आईओसीएल ने ओएनजीसी को 2-0 से हराकर वेटरन टीम का खिताब अपने नाम किया।

दिन के बेहद रोमांचक मुकाबले में आईओसीएल की साई उत्तेजिता राव चुक्का ने उच्च वरीयता प्राप्त ओएनजीसी की ऋतुपर्णा दास को 21-19, 17-21, 21-13 से हराया।

दूसरे मुकाबले में ओएनजीसी की ऋतुपर्णा पांडा और अनुभवी अश्विनी पोनप्पा ने आईओसीएल की अपर्णा बालन और एन सिक्की रेड्डी को 21-18, 21-17 से हराकर स्कोर बराबर किया। इसके बाद निर्णायक एकल मुकाबले में ओएनजीसी की पी सी तुलसी ने एक कड़े मुकाबले में आईओसीएल की तन्वी लाड को 14-21, 21-12, 21-9 से हराकर 2-1 से महिला टीम का खिताब ओएनजीसी की झोली में डाल दिया।

पुरुष टीम चैंपियनशिप में ओएनजीसी के एच एस प्रणय ने पी विष्णुवर्धन को 21-16, 21-19 से हराया जबकि बी साई प्रणीत ने अजय जयराम को 21-13, 21-11 से हराकर स्कोर 2-0 किया। इसके बाद युगल मुकाबले में आईओसीएल के एम आर अर्जुन और चिराग शेट्टी ने वापसी करते हुए ओएनजीसी के बी साई प्रणीत और एच एस प्रणय की जोड़ी को 21-16, 22-24, 21-14 से हराकर स्कोर को 2-1 कर दिया।

ओएनजीसी के सौरभ वर्मा ने प्रियांशु राजावत को 21-19, 20-22, 21-15 से हराकर ओएनजीसी को चैंपियन बना दिया।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image