Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मदरसों में बुधवार से शुरू होगा ऑनलाइन शिक्षण कार्य: नंदी

मदरसों में बुधवार से शुरू होगा ऑनलाइन शिक्षण कार्य: नंदी

लखनऊ, 14 जुलाई(वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि सभी मदरसों में 15 जुलाई से ऑनलाइन शिक्षण तथा नये सत्र में प्रवेश का कार्य शुरू किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा है कि छात्रों के व्यापक हित तथा सभी मदरसों के सत्र नियमित रखने के उद्देश्य से शासन ने 15 जुलाई से ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षण तथा नये सत्र में प्रवेश आदि के कार्य के लिए शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की गयी है।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में शासनादेश अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह की ओर से जारी कर दिया गया है। शासनादेश में बताया गया है कि शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कार्मिकों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये प्रतिदिन नियमित रूप से मदरसा भवन, फर्नीचर आदि को पूर्णतः सेनेटाइज कराया जाए। मदरसा आने वाले शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित की जाए। यदि किसी कार्मिक का तापमान सामान्य से अधिक हो तो उसे मदरसे में प्रवेश न दिया जाए तथा इसकी सूचना सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करायी जाए। कोविड-19 से बचाव के लिये सेनेटाइजर तथा नियमित हैण्डवाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत समस्त दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जुलाई के उपरान्त यथाशीघ्र शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक आहूत की जाए, जिसमें ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था से उन्हें अवगत कराया जाय।

भंडारी

वार्ता

More News
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image