Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:16 Hrs(IST)
image
भारत


भारत में प्रति दस लाख आबादी में कोरोना के मात्र 219 मामले

भारत में प्रति दस लाख आबादी में कोरोना के मात्र 219 मामले

नयी दिल्ली,22 दिसंबर(वार्ता) भारत में प्रति दस लाख जनसंख्‍या पर सबसे कम (219) कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि अमरीका, इटली, ब्राजील और रूस जैसे देशों के लिए यह संख्‍या काफी अधिक है।

इस समय देश में कोरोना संक्रमण से मुक्‍त होने वाले मरीजों की संख्‍या 96 लाख से अधिक (96,36,487) हो गई है जिसके परिणामस्‍वरूप संक्रमण से मुक्‍त होने की दर 95.65 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर तीन लाख से नीचे (2,92,518) हो गई है और इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्‍या के 3 प्रतिशत से नीचे (2.90 प्रतिशत) हो गई है।

यह आंकडा 163 दिनों के बाद सबसे कम है और इस वर्ष 12 जुलाई, को कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,92,258 थी।

पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 11,121 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में प्रतिदिन कोविड-19 के नये मामलों में नये सिरे से गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में, 173 दिनों के बाद देश भर में प्रतिदिन 20,000 से कम नये मामले (19,556) सामने आए हैं तथा दो जुलाई 19,148 नये मामले जुड़े थे। संक्रमण से मुक्‍त होने के मामले और कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या के बीच अंतर निरंतर बढ़ रहा है और फिलहाल यह संख्‍या 93,43,969 है।

पिछले 24 घंटों में 30,376 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 25 दिनों से लगातार कोरोना के नये मामलों की तुलना में संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की संख्‍या अधिक रही है। प्रतिदिन अधिक संख्‍या में जांच , अधिक संख्‍या में मरीजों के स्‍वस्‍थ होने तथा नये मामलों में गिरावट होने के कारण मृत्‍यु दर में भी कमी आई है।

महाराष्‍ट्र में प्रतिदिन 6,053 मरीजों के स्‍वस्‍थ होने के साथ एक दिन में अधिकतम मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। प्रतिदिन संक्रमण से मुक्‍त होने के 4,496 नये मामलों के साथ केरल का दूसरा स्‍थान है। पश्चिम बंगाल में ऐसे प्रतिदिन 2,342 मामले दर्ज किए गए हैं। दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 75.69 प्रतिशत नये मामले केन्द्रित हैं।

पिछले 24 घंटों में केरल में प्रतिदिन अधिकतम 3,423 नये मामले सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र में 2,834 नये मामले सामने आए, जबकि पश्चिम बंगाल में कल 1,515 नये मामले दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटों में 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में मृत्‍यु के 76.74 प्रतिशत यानी 301 मामले सामने आए हैं। महाराष्‍ट्र में मृत्‍यु के 18.27 नये मामले सामने आए हैं, जहां 55 मौतें हुईं। इसके बाद मृत्‍यु के 41 और 27 नये मामलों के साथ क्रमश: पश्चिम बंगाल और केरल का स्‍थान है।

जितेन्द्र

वार्ता

More News
भाजपा ने लद्दाख लोकसभा सीट पर नया चेहरा उतारा

भाजपा ने लद्दाख लोकसभा सीट पर नया चेहरा उतारा

23 Apr 2024 | 3:56 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लद्दाख की लोकसभा सीट पर नया चेहरा उतारा है। पार्टी की आज यहां जारी 14वीं सूची में लद्दाख में श्री ताशी ग्यालसन को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

see more..
अदालत ने केजरीवाल, कविता की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ाई

अदालत ने केजरीवाल, कविता की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ाई

23 Apr 2024 | 3:31 PM

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आबकारी नीति 2021-22 कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मुकदमे में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत मंगलवार को सात मई तक के लिए बढ़ा दी।

see more..
आख़िरकार जेल प्रशासन ने केजरीवाल को इन्सुलिन दी : आप

आख़िरकार जेल प्रशासन ने केजरीवाल को इन्सुलिन दी : आप

23 Apr 2024 | 1:05 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि आख़िरकार जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बढ़ती हुई सुगर के लिए इन्सुलिन दी।

see more..
image