खेलPosted at: Jul 28 2018 6:07PM Shareओपनिंग है टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिरदर्दलंदन, 28 जुलाई (वार्ता) भारत के 11 साल बाद इंग्लिश धरती पर टेस्ट सीरीज़ जीतने के सपने के आगे उसकी ओपनिंग जोड़ी सबसे बड़ा सिरदर्द बन गयी है। विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिये यह बहुत जरूरी होता है कि टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन इस मामले में भारत का रिकार्ड काफी खराब है और इंग्लैंड में 2014 में खेली गयी पिछली सीरीज़ में भारतीय ओपनरों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच टेस्टों की सीरीज़ एक अगस्त से एजबस्टन में शुरू होने जा रही है लेकिन उससे पहले काउंटी टीम एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बायें हाथ के ओपनर शिखर धवन की नाकामी ने कप्तान विराट कोहली की परेशानी बढ़ा दी है। शिखर दोनों पारियों में खाता खोले बिना बोल्ड हुये और दोनों पारियों में 3-3 गेंद ही खेल पाये। यदि भारत की 2014 की पिछली इंग्लैंड सीरीज़ पर नज़र डाली जाए तो टीम इंडिया को ओपनिंग जोड़ी की नाकामी बहुत भारी पड़ी और भारत 1-3 से सीरीज़ हार गया। इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी भारत को अपनी ओपनिंग जोड़ी से परेशानी झेलनी पड़ी। भारत लंबे समय से एक स्थिर ओपनिंग जोड़ी की तलाश में है जो उसे अच्छी शुरूआत दे सके। राज प्रीति जारी वार्ता