Monday, Dec 4 2023 | Time 14:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


दो विशेष रेलगाड़ियों की संचालन अवधि बढ़ाई गयी

दो विशेष रेलगाड़ियों की संचालन अवधि बढ़ाई गयी

गोरखपुर, 27 जुलाई (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर दो जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 29 जुलाई तक चलायी जा रही 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - बलिया त्रिसाप्ताहिक विशेष गाड़ी की संचलन अवधि का विस्तार 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 27 फेरों के लिये तथा 31 जुलाई तक चलायी जा रही 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रिसाप्ताहिक विशेष गाड़ी की संचलन अवधि का विस्तार 30 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 27 फेरों के लिये किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक चलायी जा रही 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सप्ताह में 04 दिन चलने वाली विशेष गाड़ी की संचलन अवधि का विस्तार 02 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को 36 फेरों के लिये तथा पूर्व से 02 अगस्त तक चलायी जा रही 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में 04 दिन चलने वाली विशेष गाड़ी की संचलन अवधि का विस्तार आगामी 27 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 36 फेरों के लिये किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों का समय, ठहराव एवं मार्ग पूर्ववत रहेगा तथा रेक संरचना में परिवर्तन किया जायेगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

उदय निर्मल

वार्ता

More News
रामपुर में मालगाड़ी बेपटरी,लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित

रामपुर में मालगाड़ी बेपटरी,लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित

04 Dec 2023 | 12:47 PM

रामपुर 04 दिसंबर (वार्ता) लखनऊ दिल्ली रेलमार्ग पर रामपुर रेलवे स्टेशन के निकट रविवार और सोमवार की रात एक मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी होने से अतिव्यस्त रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया।

see more..
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम रहस्यमय: मायावती

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम रहस्यमय: मायावती

04 Dec 2023 | 11:35 AM

लखनऊ 04 दिसंबर (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के प्रति संदेह व्यक्त करते हुये कहा कि एक पार्टी के पक्ष में आये चुनाव नतीजे जनता के गले के नीचे नहीं उतर रहे है।

see more..
image