Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान विधानसभा में विपक्ष का बहिर्गमन

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष का बहिर्गमन

जयपुर 27 फरवरी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में आज विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने बूंदी जिले में बस के नदी में गिरने से चौबीस लोगों की मौत के मामले में सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन का बहिर्गमन किया।

शून्यकाल में उठे इस मामले पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने वक्तव्य दिया। श्री धारीवाल ने विधायक चंद्रकांता मेघवाल के द्वारा उठाई गई बात पर कहा कि जहां हादसा हुआ वह पुल इतना संकड़ा तो नहीं हैं कि केवल एक ही वाहन निकल सके, वह भी वहां से सैंकड़ों बार निकले है। उन्होंने कहा कि वह सड़क किसके शासन में बनी थी। इतना कहते ही विपक्ष के सदस्य खड़े हो गये और इसका विरोध करते हुए जोर जोर से बोलने लगे, जिससे सदन में शोरगुल हुआ। इसके बाद इसे लेकर विपक्षी सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गये।

इससे पहले श्री धारीवाल ने बताया कि हादसे में 24 लोगों की मौत हुई और पांच लोग घायल हुए है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए तथा घायल को चालीस हजार रुपए दिये जा रहे हैं। सरकार पीड़ित बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था सरकार कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लाखेरी में बस मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और अनुंसधान किया जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि बस को नदी से निकालने के बाद उसका एक्सल टूटा पाया गया है और प्रथम दृष्टया हादसे का यह कारण प्रतित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे की पुनर्रावृत्ति नहीं हो, इसके प्रयास किये जायेंगे।

इस मामले को शून्यकाल में प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं विधायक चंद्रकांता मेघवाल आदि ने उठाया।

जोरा

वार्ता

More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image