Friday, Apr 19 2024 | Time 09:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी का प्रतिपक्ष ने जोरदार विरोध किया

राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी का प्रतिपक्ष ने जोरदार विरोध किया

जयपुर17 जनवरी (वार्ता)राजस्थन विधानसभ मे आज राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के दाैरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायकों द्वारा आसन के सामने आकर नारेबाजी करने तथा राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में प्रतिपक्ष के सदन को नहीं चलने देने की धमकी के बाद सदन के नेता अशोक गहलोत द्वारा घटना की निंदा करने तथा अध्यक्ष डां सी पी जोशी के सदन को नियमों से चलाने का आश्वासन देने पर सदन में शंति हो पायी ।

अभिभाषण के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल दो विधायको के साथ आसन के सामने आगये तथा समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद करने की बात करने लगे।इस बीच श्री बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुधरा राजे तथा राज्यपाल के खिलाफ टिप्पणी कर दी जिससे प्रतिपक्ष के सदस्य उत्तेजित हो गये तथा जोरदार विरोध किया ।

अभिभाषण के बाद राज्यपाल के सदन से जाने तथा सदन की बैठक फिर शुरू होने पर प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि श्री बेनीवाल के खिलाफ काय्रवाही होनी चाहिये । उन्होंने कहा कि सदन में एैसा ही माहौल रहा तो सदन की कार्यवाही नहीं चलने देगें ।

सदन के नेता अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सदन में जनता के हिताें के लिए काम होना चाहिए ।उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता के सदन की कार्यवाही पांच साल नहीं चलने देने की बात को भी गलत बताया ।

बाद में अध्यक्ष डां जोशी ने आसन के सामने की गई घटना को भूलने की बात कहते हुए सदन को अाश्वस्त किया कि सदन की कार्यवाही नियमों से चलेगी तथा इसका उल्लघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी ।

प्रतिपक्ष भी अध्यक्ष की बात से सहमत हो गया ।बाद में जोशी ने विधायी कार्य कराने तथा शोकाभिव्यक्ति के साथ सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।

 

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image