Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:27 Hrs(IST)
image
Parliament


निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा:लोकसभा स्थगित

निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा:लोकसभा स्थगित

नयी दिल्ली,25जुलाई(वार्ता)कांग्रेस के छह सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर आज लोकसभा में कांग्रेस सहित सभी विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ,तृणमूल कांग्रेस तथा माकपा के सदस्यों ने अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से कांग्रेसी सदस्यों का निलंबन वापस लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि वह यह मानते हैं कि इन सदस्यों ने कल सदन में जो कुछ किया वह संसदीय परपंरा के खिलाफ था लेकिन गुस्से और नाराजगी में कभी कभी ऐसा हो जाता है उनके इस आचरण के लिए उन्हें क्षमा किया जाए और उनका निलंबन वापस लिया जाए। इसपर श्रीमती महाजन ने कहा कि वह इस मसले पर अभी कुछ नहीं कहना चाहेंगी और इस बारे में बाद में विचार करेंगी। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने के श्री खड़गे के अनुरोध पर कहा कि अध्यक्ष के आसन की तरफ कागज फाड़ कर फेंकना असंसदीय आचरण था जिसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता। इसपर कांग्रेसी सदस्यों और विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर कहा सुनी होने लगी और सदन में शोर शराबा इतना बढ़ गया कि अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। मधूलिका/सचिन जारी वार्ता

There is no row at position 0.
image