Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


विधानसभा में विपक्ष का हंगामा असंवैधानिक: हेमंत

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा असंवैधानिक: हेमंत

रांची, 02 मार्च (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बजट सत्र के लगातार दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे को असंवैधानिक करार दिया और कहा कि विपक्ष का विरोध सरकार के विरुद्ध नहीं बल्कि सभाध्यक्ष के विशेषाधिकार के विरुद्ध है।

श्री सोरेन ने आज विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान करीब पूरे दिन विपक्ष के हंगामे को असंवैधानिक करार दिया और कहा कि विपक्ष की ओर से जो विरोध किया जा रहा है, वह सरकार के विरुद्ध नहीं है। यह विधानसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकार के विरुद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की बेपटरी हो चुकी अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए वित्तीय प्रबंधन को दुरुस्त करेगी। उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर मंगलवार को पेश होने वाला बजट राज्य को नई दिशा देने वाला होगा।

श्री सोरेन ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट सत्र में अबतक विपक्ष की भूमिका न्यायोचित नहीं है। हालांकि, विपक्ष का यह रवैया विधानसभा चुनाव के हारने के बाद से ही लगातार दिख रहा है। विपक्ष चुनाव परिणाम से अभी तक उबर नहीं पाया है।

सतीश

वार्ता

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image