Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जनवेदना मार्च में पुलिस लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

जनवेदना मार्च में पुलिस लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

पटना 25 नवंबर (वार्ता) बिहार विधान परिषद में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसकी सहयोगी कांग्रेस ने कल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जन वेदना मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज को लेकर आज भारी शोरगुल एवं नारेबाजी की, जिसके कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए तय समय से पूर्व भी स्थगित कर दी गई।

कार्यकारी सभापति हारून रशीद के आसन ग्रहण करते ही कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिए इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से कल राजधानी पटना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन वेदना मार्च निकाला गया। पुलिस की ओर से अकारण लाठीचार्ज, अश्रु गैस तथा वाटर कैनन छोड़ा जाना पुलिस दमन की पराकाष्ठा के रूप देखने को मिला है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से शांतिपूर्ण तरीके से पार्टी के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पंत भवन, बोरिंग रोड पहुंचे ही रहे थे कि उनके ऊपर बगैर किसी उकसावे के वाटर कैनन तथा आंसू गैस छोड़ा जाने लगा तथा पुलिस बैरिकेडिंग से आगे बढ़े बिना ही उन पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया।

उपाध्याय सूरज

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image