Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


खराब विधि-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का हंगाम, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

खराब विधि-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का हंगाम, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

पटना 27 नवंबर (वार्ता) बिहार में कानून-व्यवस्था की खराब होती स्थित को लेकर मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) सदस्यों के भारी हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही आज निर्धारित समय से पूर्व ही स्थगित कर दी गई।

सभा की कार्यवाही शुरू होते ही राजद सदस्य ललित यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब होती स्थिति पर चर्चा कराने के लिए उनके कार्यस्थगन प्रस्ताव को स्वीकार करने की मांग की। इस बीच ही सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की। इस पर राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर राजद, कांग्रेस और भाकपा-माले के सदस्य शोर करने लगे।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उनके विभाग से संबंधित प्रश्न का जवाब देने लगे, जिसे विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सुना नहीं जा सका। इसके बाद राजद, कांग्रेस और भाकपा-माले के सदस्य हाथों में तख्तियां लिये सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सदन के बीच में आ गए।

सभाध्यक्ष के शांत रहने का बार-बारे आग्रह का विपक्षी दल के सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ तो सदन को अव्यवस्थित होता देख उन्होंने सभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी।

सूरज

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image