Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओरादकर समिति की सिफारिशें लागू होगी : बोम्मई

ओरादकर समिति की सिफारिशें लागू होगी : बोम्मई

कलाबुर्गी, 23 सितंबर (वार्ता) कर्नाटक के गृह मंत्री बसावराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ओरादकर समिति की सिफारिशें लागू करने को लेकर बाध्य है।

गौरतलब है कि ओरादकर समिति ने अपनी रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों की तनख्वाह बढ़ाने की सिफारिश की है।

श्री बोम्मई ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी तथा इसमें दमकलकर्मी और आपतकालीन विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने से पहले दमकलकर्मी और आपातकालीन विभाग के कर्मचारियों को ओरादकर समिति कि रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया था लेकिन हमारी सरकार ने इसमें इन कर्मचारियों को भी शामिल किया है तथा इस संबंध में दो दौर की बैठक की जा चुकी है।”

गृह मंत्री ने साथ ही कहा कि अगले दो वर्षों से अंदर 16000 कांसटेबल और 630 पीएसआई की भर्ती की जाएगी और वित्त मंत्री ने इस बारे में अपनी स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामले बढ़ने के बीच हमारी प्राथमिकता इसमें सुधार लाने पर है और इस संबंध में हमारी सरकार अगले बजट में इस बारे में कुछ फैसले लेगी।

शोभित.संजय

वार्ता

image