Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश स्थगित

झारखंड में अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश स्थगित

रांची 28 दिसंबर (वार्ता) झारखंड में श्री हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पूर्व ही सरकार ने राज्य में अप्रशिक्षित शिक्षकों एवं अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने संबंधी आदेश को आज स्थगित कर दिया।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ए. पी. सिंह ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार के विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों एवं अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के सेवा से मुक्त करने के मामले पर झारखंड उच्च न्यायालय में वाद लम्बित है। उन्होंने बताया कि इस मामले में न्यायालय के आदेश आने तक इस आदेश को स्थगित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के घोषणा-पत्र में शिक्षकों, पारा शिक्षकों के साथ ही आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के मुद्दे को प्राथमिकता दी गई है। राज्य में झामुमो नीत महागठबंधन (कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) की बनने जा रही सरकार में श्री सोरेन 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

सूरज

वार्ता

image