Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


विवि के प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग बैठकों का करें आयोजन : लालजी

विवि के प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग बैठकों का करें आयोजन : लालजी

पटना 10 जून (वार्ता) बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्याें की समीक्षा के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों (विवि) के प्रशासनिक अधिकारियों की अलग-अलग बैठकें आयोजित करने का आज निदेश दिया।

राज्यपाल सचिवालय ने इस संबंध में सभी कुलपतियों को पत्र लिखकर यह सूचित किया है कि 12 जून, 2019 को महाविद्यालयों के नैक-प्रत्ययन से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए सभी विश्वविद्यालयाें के ‘नैक’ नोडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में राज्य के सभी 260 अंगीभूत महाविद्यालयाें के ‘नैक-प्रत्ययन’ की तैयारियों से जुड़े मुद्दाें पर आवश्यक विमर्श होगा।

उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 135 अंगीभूत महाविद्यालयों ने ‘इंस्टीच्यूशनल इंफॉर्मेशन फॉर क्वालिटी असेसमेंट (आईआईक्यूए) दाखिल कर दिया है जबकि 55 अंगीभूत महाविद्यालयों ने स्वअध्ययन रिपोर्ट (एसएसआर) भी प्रस्तुत कर दिया है।

सूरज

जारी (वार्ता)

image