Friday, Mar 29 2024 | Time 03:57 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश और रविशंकर समेत अन्य नेताओं ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

नीतीश और रविशंकर समेत अन्य नेताओं ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

पटना 16 फरवरी(वार्ता) पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद बिहार के दो जवानों रतन कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत अन्य वरीय नेताओं ने दोंनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

शहीद रतन कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा का पार्थिव शरीर जैसे ही यहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा वीर शहीद अमर रहे के नारे से पूरा एयरपोर्ट गुंज उठा । हवाई अड्डा पर ही दोनों शहीदों को पुलिस के जवानों ने सलामी दी । इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव , उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी0पी0 ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राज्य सभा सांसद आर0के0 सिन्हा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर पुलिस महानिदेशक जे0एस0 गंगवार, आई0जी0 पटना प्रमंडल सुनील कुमार, डी0आई0जी0 पटना प्रमंडल राजेश कुमार, जिलाधिकारी कुमार रवि और वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारी, वायुसेना, एस0एस0बी0 एवं सी0आर0पी0एफ0 के वरीय पदाधिकारीगण ने भी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शिवा

जारी वार्ता

image