Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


राज्यपाल पुरोहित ने कहा, “श्री लक्ष्मणन के निधन से बहुत दुखी हूं।”
राजभवन की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने कहा कि श्री लक्ष्मणन बहुत अच्छे व्यक्ति थे जिन्होंने अपना पूरी जीवन तमिलनाडु के लोगों के कल्याण में लगा दिया।
श्री पुरोहित ने कहा, “उनका (श्री लक्ष्मणन) निधन तमिलनाडु के लोगों और विशेष रूप से भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”
श्री लक्ष्मणन का जन्म 20 अक्टूबर 1930 को तमिलनाडु के सेलम में हुआ था। उन्होंने स्कूली शिक्षा सेलम के गोकुलनाथ हिंदू महाजन स्कूल से पूरी की थी और बीए म्यूनिसिपल कॉलेज किया था।
पूर्व विधायक 1944 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) में शामिल हुये और नौ अन्य लोगों के साथ 1957 में सेलम में जनसंघ इकाई की शुरुआत की।
श्री लक्ष्मणन भाजपा के गठन के समय ही पार्टी में शामिल हुये थे और 1984 एवं 1989 के बीच प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गये। वह 1996 और 2000 के बीच फिर से प्रदेश अध्यक्ष रहे थे। वह 2006 में भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी बने।
प्रियंका.संजय
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image