Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किसान हमारे अन्नदाता और जीवनदाता : बाउरी

किसान हमारे अन्नदाता और जीवनदाता : बाउरी

धनबाद, 24 जून (वार्ता) झारखंड के पर्यटन एवं कला-संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किसानों को अन्नदाता एवं जीवनदाता बताया और कहा कि आने वाले समय में किसान ही पूरे देश का भाग्य बदलेगा।

श्री बाउरी ने आज यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के कारण किसान अब अपने खेतों में उन्नत किस्म के बीज तथा खेती से संबंधित अन्य कार्य कर सकते हैं। किसानों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से उनके बैंक खाते में योजना की राशि हस्तांतरित की जा रही है। इसमें बिचौलियों का कोई स्थान नहीं है। यदि कोई बीचौलिया योजना का लाभ दिलाने की बात कर किसानों को भ्रमित करेगा तो वह सीधे जेल जाएगा।

मंत्री ने कहा कि योजना का शुभारंभ दिसंबर 2018 में किया गया था। योजना के शुभारंभ के साथ ही किसानों के बैंक खाते में प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया। यह कृषकों के लिए स्वावलंबी एवं महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत किसान ऋण एवं कर्ज से मुक्त रह सकते हैं।

सं.सतीश

जारी वार्ता

image