Saturday, Dec 14 2024 | Time 12:33 Hrs(IST)
image
बिजनेस


युवाओं को प्रतिस्पर्धी के लिए कौशल सम्पन्न करना हमारा मिशन: जयंत चौधरी

युवाओं को प्रतिस्पर्धी के लिए कौशल सम्पन्न करना हमारा मिशन: जयंत चौधरी

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने सोमवार को कहा कि देश के युवाओं को राजगार के लिए प्रतिस्पर्धा के वातावरण में आवश्यक कौशल प्रदान कराना उनके मंत्रालय का मिशन है।

श्री चौधरी ने कहा कि प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में सफलता के लिये आवश्यक कौशल होना जरूरी है। वह यहां कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में भारत में कौशल मिशन के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संबंधी कौशल के विकास में सहयोग तथा हैदराबाद, बेंगलुरु, जोधपुर, चेन्नई और कानपुर स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) में पांच उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) की स्थापना के लिये मेटा (पूर्ववर्ती फेसबुक) के साथ साझेदारी के अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी और मिक्स्ड रियलिटी जैसी तकनीकों को कौशल भारत तंत्र में एकीकृत करके, हम देश के युवाओं के लिये व्यक्तिगत शिक्षण मार्ग को सक्षम करने वाली अत्याधुनिक तकनीकों तक पहुंच को लोकतांत्रिक बना रहे हैं। मेटा के साथ हमारी आज की साझेदारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष और सार्वजनिक नीति प्रमुख शिवनाथ ठुकराल ने इस मौके पर कहा, “ मेटा भारत के आर्थिक विकास के लिये सार्थक प्रभाव पैदा करने के वास्ते एआई, वीआर और एमआर जैसी अग्रणी तकनीकों का लाभ उठाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। ओपन-सोर्स लामा जैसी उन्नत तकनीकों के एकीकरण के माध्यम से हमारा लक्ष्य न केवल छात्रों को बल्कि शिक्षकों और उद्यमियों को भी सशक्त बनाना है, उन्हें आज की डिजिटल-फर्स्ट

दुनिया में कामयाब होने के लिये आवश्यक उपकरणों से लैस करना है। ”

इस साझेदारी के तहत, मेटा के ओपन-सोर्स लामा मॉडल द्वारा संचालित एक अभिनव एआई-चैटबॉट विकसित किया जायेगा, जो स्किल इंडिया डिजिटल (एसआईडी) पोर्टल पर शिक्षार्थियों के अनुभव को बढ़ायेगा। एसआईडी पोर्टल में एकीकृत किया जाने वाला चैटबॉट उपयोगकर्ताओं को 24 घंटे सहायता प्रदान करता है, जिससे पाठ्यक्रम की जानकारी की खोज, पाठ्यक्रम सामग्री के लिये इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर और संशोधन के लिये व्याख्यान सारांश और प्रासंगिक वीडियो तक पहुंच संभव हो पाती है। व्हाट्सएप पर उपलब्ध, चैटबॉट अंग्रेजी, हिंदी और हिंग्लिश के साथ-साथ आवाज क्षमताओं को सक्षम बनायेगा, जिससे यह पूरे देश

में विभिन्न प्रकार के उपयोगकर्ताओं के लिये अधिक सुलभ हो जायेगा। इसके अलावा, उपयोगकर्ता विशिष्ट पाठ्यक्रम विषयों की खोज कर सकते हैं, कौशल केंद्रों के बारे में जानकारी पा सकते हैं, स्थान और रुचि के आधार पर नौकरियों का पता लगा सकते हैं और निरंतर सुधार के लिये अनुरूप प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं। चैटबॉट कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) को सटीक विश्लेषण भी प्रदान करेगा। एआई सहायक परियोजना के लिए तकनीकी भागीदार सर्वम एआई, चैटबॉट के विकास और प्रयोग के लिये जिम्मेदार होगा, जिसे छह महीने की अवधि में संचालित किया जायेगा।

श्रवण.मनोहर

वार्ता

More News
इनोवेशन एंड इम्पैक्ट समिट में 36 देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

इनोवेशन एंड इम्पैक्ट समिट में 36 देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

14 Dec 2024 | 12:34 AM

नयी दिल्ली 13 दिसंबर (वार्ता) नवाचार, स्थिरता और सामाजिक प्रभाव पर रूपांतरकारी चर्चाओं में 36 देशों के 350 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग और इस क्षेत्र को गति देने पर चर्चा की।

see more..
रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने इटली  में खोला चौथा स्टोर

रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने इटली में खोला चौथा स्टोर

13 Dec 2024 | 8:08 PM

मुंबई 13 दिसंबर (वार्ता) उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस से जुड़े अंतरराष्ट्रीय खिलौना ब्रांड हैमलीज़ ने इटली में अपने चौथे स्टोर की शुरूआत की है।

see more..
उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 17 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिए नोटिस

उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 17 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिए नोटिस

13 Dec 2024 | 8:04 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने उपभोक्ता संरक्षण के नियम कायदों के उल्लंघन के आरोप में डारेक्ट सेलिंग कारोबार करने वाली 17 फर्मों को नोटिस जारी किया है जिनमें से से 13 संस्थाओं के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू की गयी है।

see more..
वीटीपी रियल्टी ने ईज़बज़ प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

वीटीपी रियल्टी ने ईज़बज़ प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

13 Dec 2024 | 8:00 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) फुल-स्टैक पेंमेंट सॉल्यूशन प्लेटफ़ॉर्म ईज़बज़ ने वीटीपी रियल्टी को पेमेंट सिस्टम समाधान उपलब्ध कराया है और दावा है कि इससे रियल्टी कंपनी के बुकिंग कलेक्शन में वृद्धि और लेन-देन के काम में मानवीय प्रयास की जरूरत कम हुई है।

see more..
सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर बनी रहेगी:केयरएज रेटिंग्स

सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर बनी रहेगी:केयरएज रेटिंग्स

13 Dec 2024 | 7:52 PM

मुंबई, 13 दिसंबर (वार्ता) केयरएज रेटिंग्स का अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों के बावजूद सरकार आने वाले समय में भी राजकोषीय मजबूती की राह पर बढ़ेगी और देश की आर्थिक वृद्धि दर इस समय कुछ मद्धिम पड़ने के बावजूद निकट भविष्य में स्वस्थ रहेगी।

see more..
image