Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
खेल


ओलंपिक में पदक जीतना हमारा एकमात्र लक्ष्यः नेहा

ओलंपिक में पदक जीतना हमारा एकमात्र लक्ष्यः नेहा

बेंगलुरु, 07 सितंबर (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल का कहना है कि अगले साल टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतना टीम का एकमात्र उद्देश्य है। नेहा ने भारतीय टीम के लिए अबतक 75 मुकाबले खेले हैं। उनका कहना है कि महिला टीम का उद्देश्य ओलंपिक में पदक जीतना है और इसके लिए टीम ने तैयारी शुरु कर दी है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल जुलाई में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “इस वक्त हमारा ध्यान ओलंपिक पर केंद्रित है। हम पिछले कुछ महीनों से खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और हम आने वाले महीनों में अपने खेल में सुधार लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। पिछला साल टीम के लिए काफी अच्छा रहा जहां हमने ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया। हाल ही में हमने दुनिया की शीर्ष टीमों से मुकाबला किया है। हमारा एकमात्र उद्देश्य ओलंपिक में पदक जीतना है।”

उन्होंने कहा कि उनके करियर में पूर्व भारतीय कप्तान प्रीतम रानी सिवाच का काफी प्रभाव रहा है। नेहा ने कहा, “जब मैं पांचवीं कक्षा में थी तो मैं स्थानीय अखबार में प्रीतम दीदी की फोटो देखा करती थी औऱ उन्हें घरेलू मैदान में खेलते देखती थी। एक दिन उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं प्रतिदिन मैदान क्यों आती हूं तो मैंने उनसे कहा कि मुझे यह खेल खेलना है।”

उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता हॉकी के उपकरण नहीं खरीद सकते थे तो प्रीतम दीदी ने मुझे यह उपलब्ध कराया और मुझे खेल में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उनके समर्थन के बिना मैं आज इस स्थिति में नहीं पहुंच सकती थी।”

नेहा ने कहा, “जब मैंने हॉकी खेलना शुरु किया तो यह मेरे लिए काफी कठिन था। मेरी मां दिन-रात कड़ी मेहनत करती थीं जिससे हमें खाना मिल सके। इसके बाद जब मैं शीर्ष स्तर पर खेलने लगी तो मुझे कई बार चोट का सामना करना पड़ा औऱ मैं लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रही।”

उन्होंने कहा, “हालांकि इस बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि मैंने कभी हार नहीं मानी और हर चुनौती का डट कर मुकाबला किया। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि वापसी के बाद मैं 2017 से भारतीय टीम की ओर से कई मुकाबलों में शामिल रही हूं।”

शोभित

वार्ता

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image