Friday, Dec 8 2023 | Time 04:20 Hrs(IST)
image
खेल


हमारी तैयारियां विश्व कप पर केंद्रित : धवन

हमारी तैयारियां विश्व कप पर केंद्रित : धवन

ऑकलैंड, 24 नवंबर (वार्ता) न्यूजीलैंड एकदिवसीय शृंखला के लिये भारत के कप्तान शिखर धवन ने गुरुवार को कहा कि यह सीरीज अगले साल स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 की तैयारी पर केंद्रित है।

धवन ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारी तैयारी विश्व कप पर केंद्रित है। युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें इस बात का अंदाजा है कि कौनसे खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे।”

भारत ने तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिये रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है, जबकि धवन को टीम की कमान सौंपी गयी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 12 महीने से भी कम समय में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिये टीम को मूर्तरूप देने पर विचार कर रहा है और यह युवा खिलाड़ियों के लिये अपनी क्षमता साबित करने का एक अच्छा अवसर है।

धवन ने कहा, “हम इस सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेलना और जीत हासिल करना चाहते हैं। न्यूूजीलैंड में आकर खेलना युवा खिलाड़ियों के लिये अच्छा अनुभव है। वे अलग परिस्थितियों में आकर अपने कौशल को परख सकते हैं।”

टी20 और टेस्ट टीमों से बाहर रहने वाले धवन स्वयं भी विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिये भारत की पहली पसंद हैं। धवन और रोहित वनडे में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद भारत की दूसरी सबसे सफल सलामी जोड़ी हैं।

साल 2021 से एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए धवन ने नौ में से सात मुकाबले जीते हैं, हालांकि बीते कुछ समय से उनके स्ट्राइक रेट पर सवालिया निशान हैं। वनडे क्रिकेट में 94.51 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले धवन ने अपने पिछले 16 मैचों में सिर्फ 74.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

धवन ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा, “हम दोनों (मैं और रोहित) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम दोनों ही सफल खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि मुझे प्रदर्शन करते रहना होगा। मैं किसी भी चीज की कीमत कम नहीं आंकता। मैं जानता हूं कि मैं जब तक प्रदर्शन करूंगा, तब तक टीम में मेरी जगह रहेगी।”

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे से खेला जायेगा।

शादाब

वार्ता

More News
जूनियर विश्व कप: स्पेन ने भारत को 4-1 से हराया

जूनियर विश्व कप: स्पेन ने भारत को 4-1 से हराया

07 Dec 2023 | 9:38 PM

कुआलालंपुर, 07 दिसंबर (वार्ता) एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप मलेशिया 2023 में गुरुवार को अपने दूसरे मैच में भारत को स्पेन के हाथों को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

see more..
यूपी योद्धाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 57-27 के बड़े अंतर से हराया

यूपी योद्धाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 57-27 के बड़े अंतर से हराया

07 Dec 2023 | 9:38 PM

अहमदाबाद 07 दिसंबर (वार्ता) प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में यूपी योद्धाज ने एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर हरियाणा स्टीलर्स को 57-27 से हराया।

see more..
गंभीर ने मुझे फिक्सर-फिक्सर बोला, गालियां दी: श्रीसंत

गंभीर ने मुझे फिक्सर-फिक्सर बोला, गालियां दी: श्रीसंत

07 Dec 2023 | 9:38 PM

सूरत 07 दिसंबर (वार्ता) लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) टूर्नामेंट में एक मुकाबले के दौरान एस श्रीसंत ने अपने पूर्व साथी गौतम गंभीर पर मैदान में फिक्कर फिक्सर कहने और गलियां देने के आरोप लगाये है।

see more..
सुदेवा, गढ़वाल और ईमी का विजयी अभियान रहा जारी

सुदेवा, गढ़वाल और ईमी का विजयी अभियान रहा जारी

07 Dec 2023 | 9:38 PM

नयी दिल्ली 07 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली फ्यूचर स्टार्स यूथ लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में सुदेवा दिल्ली एफसी, गढ़वाल हीरोज, होप्स, ईमी, ग्रोइंग स्टार्स, दिल्ली टाइगर्स, तरुण संघा और जुबा संघा ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।

see more..
image