Friday, Mar 29 2024 | Time 12:18 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में कर्फ्यू के कारण 20 से अधिक विवाह समारोह स्थगित

जम्मू में कर्फ्यू के कारण 20 से अधिक विवाह समारोह स्थगित

जम्मू, 17 फरवरी (वार्ता) जम्मू में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू लागू है जिसे देखते हुये 20 से अधिक विवाह समारोह स्थगित कर दिये गये हैं।

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जम्मू बंद के दौरान भड़की हिंसा के बाद शहर में शुक्रवार से कर्फ्यू लागू है।

इस बीच, शहर में अपने आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए कर्फ्यू पास के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में लोगों की भीड़ बढ़ रही है।

रिपोर्टों के अनुसार शहर और इसके बाहरी इलाकों में कर्फ्यू लागू होने के कारण ‘बारात’ और ‘रिसेप्शन’ समेत करीब 20 विवाह समारोह स्थगित कर दिये गये हैं।

बैंक्वट हॉल के मालिकों ने यूनीवार्ता से कहा कि उन्होंने अपने-अपने ग्राहकों के विवाह समारोहों के लिए सारी तैयारियां कर रखी थी लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुये समारोह स्थगित कर दिये गये हैं क्योंकि इस तरह के हालात में मेहमानों का पहुंच पाना संभव नहीं हो पायेगा।

 

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image