हुलुनबुइर 14 सितम्बर (वार्ता) कप्तान हरमनप्रीत सिंह के करिश्मायी प्रदर्शन के दम पर भारत ने शनिवार को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया।
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिये 13वें और 19वें मिनट में गोल किए, जबकि पाकिस्तान के लिए अहमद नदीम ने मैच के आठवें मिनट में एकमात्र गोल किया।
इस मैच के साथ भारत पड़ोसी देश को लगातार 17 मैचों में मात दे चुका है। पाकिस्तान के अहमद नदीम ने पहले क्वार्टर के आठवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, पेरिस 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम ने पलटवार करते हुए खेल के 13वें मिनट में गोल की बराबरी कर ली। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए भारत की मैच में वापसी करवा दी। मैच का पहला क्वार्टर 1-1 पर समाप्त हुआ।
पाकिस्तान के खिलाफ 19वें मिनट में ही दूसरा गोल करते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। भारत के लिए यह गोल भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ही किया। हाफ टाइम तक भारत 2-1 की बढ़त के साथ लीड कर रहा था।
भारत ने इस मैच से पहले जापान, रिपब्लिक ऑफ चाइना, मलेशिया और दक्षिण कोरिया को हराया था। खेल का आखिरी दो क्वार्टर गोलरहित रहे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम ने मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय डिफेंस के सामने उनकी एक न चली। दूसरी तरफ भारत ने भी अपनी बढ़त में इजाफा करने का प्रयास किया लेकिन खेल के दूसरे हाफ में उन्हें भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
भारत ने ग्रुप स्टेज को 15 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए समाप्त किया। वहीं, पाकिस्तान 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
प्रदीप
वार्ता