खेलPosted at: Aug 26 2024 9:07PM टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट के लिए पाकिस्तान और बंगलादेश पर लगा जुर्माना
दुबई 26 अगस्त (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमानुसार पाकिस्तान और बंगलादेश पर रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया हैं।
पाकिस्तान की टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में छह अंक के नुकसान के साथ मैच का 30 प्रतिशत तथा बंगलादेश को तीन अंक के साथ मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा है।
एलिट मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी पैनल का हिस्सा रंजन मदुगले ने यह जुर्माना समय संबंधी तमाम छूट दिए जाने को ध्यान में रखते हुए लगाया है। पाकिस्तान की टीम तय समयसीमा से छह ओवर जबकि बंगलादेश तीन ओवर पीछे था।
आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 का पालन करते हुए खिलाड़ियों पर मैच फीस के पांच प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्लेइंग कंडीशंस के अनुच्छेद 16.11.12 के तहत तय समयसीमा से पीछे रहने पर प्रति ओवर एक अंक का जुर्माना लगाया गया है।
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और बंगलादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो दोनों ने ही भूल स्वीकार कर ली जिसके चलते आगे की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं रही।
वहीं बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर मैच फीस के 10 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। उनके ऊपर यह कार्रवाई आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.9 के तहत की गई है। 24 महीने के अंतराल में शाकिब की ओर से यह की गई पहली भूल थी इसलिए उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर के दौरान शाकिब ने गेंदबाजी करते समय गेंद इस अंदाज में थ्रो किया था कि गेंद बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान के सिर के ऊपर से कीपर के पास चली गई थी। शाकिब ने भी मदगुले द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में अपनी भूल स्वीकार ली।
राम
वार्ता