लाहौर 27 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौर के लिए एकदिवसीय और टी -20 सीरीज के टीम की घोषणा कर दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम से बाहर किये गये बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है। साथ ही पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट के लिए केंद्रीय अनुबंध की नई सूची भी जारी की है। मोहम्मद रिजवान के अलावा बाबर ने ए श्रेणी में बरकरार रखा गया है लेकिन अफरीदी को ए के बजाय बी श्रेणी में शान मसूद को भी बी श्रेणी में बरकरार रखा गया है। फखर जमां और इमाम उल हक़ को भी केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है और उन्हें किसी भी दल में जगह नहीं दी गई है।
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा चार से 18 नवंबर तक होगा। जबकि जिम्बाब्वे दौरा 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलेगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान एकदिवसीय टीम:- आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रउफ, हासीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी।
टी-20 टीम:- अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रउफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमेर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम और उस्मान खान।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम:- आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, फैसल अकरम, हारिस रउफ, हसीबुल्लह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर।
टी-20 टीम:- अहमद दनियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रउफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमेर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।
राम
वार्ता