Friday, Mar 29 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान हो या कोई भी टीम, हमें सर्वश्रेष्ठ करना होगा : मनप्रीत

पाकिस्तान हो या कोई भी टीम, हमें सर्वश्रेष्ठ करना होगा : मनप्रीत

बेंगलुरु, 03 सितंबर (वार्ता) भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट में उनके सामने पाकिस्तान हो या कोई भी टीम, उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

यहां चल रहे भारतीय शिविर में शामिल मनप्रीत ने कहा कि ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट का ड्रा कुछ भी निकले भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, मौजूदा समय में हम किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते। यह तो ड्रा के समय ही पता चलेगा कि क्वालिफायर में हमारी विपक्षी टीम कौन सी होगी। हमारे सामने टीम कोई भी रहे हमें जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।

कप्तान मनप्रीत और अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को हाल में जापान में हुए हॉकी टेस्ट इवेंट से विश्राम दिया गया था। भारत ने ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में चार देशों का यह टेस्ट इवेंट जीता था। इसी जगह अगले साल टोक्यो ओलंपिक के हॉकी मुकाबले होने हैं।

जापान में ओलंपिक टेस्ट इवेंट जीत चुकी भारतीय पुरुष टीम को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर टूर्नामेंट में किस टीम से भिड़ना है, इसका फैसला नौ सितंबर को स्विटजरलैंड के लुसाने में होने वाले ड्रा से होगा।

ओलंपिक क्वालीफायर में दो टीमें आपस में एक के बाद एक दो मैच खेलेंगी। इन टीमों को आठ सितंबर की विश्व रैंकिंग के आधार पर तय किया जाएगा। मैचों की मेजबानी दो भिड़ने वाली टीमों में सर्वाधिक रैंक वाली टीम करेगी। एफआईएच के अनुसार मेजबान पुरुष टीमों में ऑस्ट्रेलिया, हालैंड, भारत, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, न्यूजीलैंड और कनाडा को एक से आठ तक की रैंकिंग पर रखा गया है।

राज, शोभित

जारी वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image