Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:43 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान पहली पारी में 240 पर ढेर

पाकिस्तान पहली पारी में 240 पर ढेर

ब्रिसबेन, 21 नवंबर (वार्ता) मिशेल स्टार्क (52 रन पर 4 विकेट) अौर पैट कमिंस (60 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाज़ी से आस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को पाकिस्तान को 86.2 ओवर में 240 रन पर ढेर कर दिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 75 रन की मजबूत शुरूआत के बाद उसकी टीम लड़खड़ा गयी। पाकिस्तान ने 75 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद 19 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवाये और उसका स्कोर एक झटके में पांच विकेट पर 94 रन पहुंच गया। मेहमान टीम इसके बाद संभल नहीं सकी और 240 तक ही पहुंच सकी। पाकिस्तान ने अपने आखिरी चार विकेट मात्र 13 रन जोड़कर गंवाये।

पाकिस्तान के लिये असद शफीक ने 134 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 76 रन बनाये। ओपनर शान मसूद ने 97 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 27 रन और कप्तान अजहर अली ने 104 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाये। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंदों में सात चौके जड़ते हुये 37 रन और यासिर शाह ने 83 गेंदों में दो चौकों की मदद से 26 रन बनाये।

हैरिस सोहेल (1), बाबर आजम(1) और इफ्तिखार अहमद (7) सस्ते में आउट हुये। पांचवां विकेट 94 रन पर गिरने के बाद शफीक और रिजवान ने छठे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी की। शफीक ने फिर यासिर शाह के साथ सातवें विकेट के लिये 84 रन जोड़े जो पाकिस्तान की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही। इस साझेदारी के टूटने के बाद पाकिस्तान की पारी को सिमटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। शफीक नौवें बल्लेबाज़ के रूप में 82वें ओवर में आउट हुये।

आस्ट्रेलिया के लिये स्टार्क ने 18.2 ओवर में 52 रन पर चार विकेट और कमिंस ने 22 ओवर में 60 रन पर तीन विकेट लिये। जोश हेजलवुड ने 20 ओवर में 46 रन पर दो विकेट और नाथन लियोन ने 17 ओवर में 40 रन पर एक विकेट लिया।

राज प्रीति

वार्ता

More News
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
image