Friday, Mar 29 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को इंजन और स्टाफ देने से इन्कार

पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को इंजन और स्टाफ देने से इन्कार

अटारी (अमृतसर), 08 अगस्त (वार्ता) पाकिस्तान रेलवे ने आज समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी को इंजन और स्टाफ देने से इन्कार करते हुए भारतीय रेलवे के अधिकारियों से रेल डिब्बों को लेकर अपना इंजन और स्टाफ पाकिस्तान के वाघा भेजने के लिए कहा है।

समझौता एक्सप्रेस तड़के दिल्ली से 98 यात्रियों को लेकर अटारी रेलवे स्टेशन पर सुबह 06:55 बजे पहुंची थी। दूसरी तरफ भारत से पाकिस्तान को यात्रियों को ले जाने के लिए पाकिस्तान के वाघा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी समझौता एक्सप्रेस ट्रेन भी तैनात की गयी थी लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने संपर्क करने पर भारतीय रेल अधिकारियों से भारतीय इंजन पावर और क्रू-मेंबर्स को भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि कुछ कारणों के चलते पाकिस्तान अपने क्रू और इंजन आदि भारत नहीं भेज सकते।

अपराह्न तीन बजे पाकिस्तानी अधिकारियों के जवाब में भारतीय रेल अधिकारियों ने समझौता एक्सप्रेस ले जाने के लिए भारतीय रेलवे का इंजन और चालक दल के सदस्यों को पाकिस्तान के वाघा रेलवे स्टेशन पर भेजा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रद्द कर दिया है या नहीं।

सं. ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image