Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
भारत


भारत ने मोदी की यात्रा के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल का अनुरोध किया

भारत ने मोदी की यात्रा के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 09 जून (वार्ता) भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंघाई सहयोग संगठन में भाग लेने के लिए उनके विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करे।

सूत्रों के अनुसार श्री मोदी 13 और 14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने वाली इस बैठक में भाग लेने जाने वाले हैं और इसी को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान से यह अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि बालाकोट में भारत के हवाई हमले को देखते हुए पाकिस्तान ने अपने वायु क्षेत्र के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और 11 वायु मार्गों में से सिर्फ दो वायु मार्गों से भारतीय विमानों के आने- जाने की सुविधा दी गयी है। पाकिस्तान के वायु क्षेत्र से बिश्केक जाने पर लगभग चार घंटे लगेंगे, लेकिन इस हवाई क्षेत्र की जगह दूसरे हवाई क्षेत्र से जाने पर वहां पहुंचने में आठ घंटे का समय लगेगा। इसलिए श्री मोदी की इस यात्रा को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान से यह अनुरोध किया है। इन दोनों देशों के विदेश मंत्रियों को ऐसी ही छूट पिछले महीने दी गयी थी।

अरविंद, संतोष जितेन्द्र

वार्ता

image