Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:15 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान की पारी से हार, आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

पाकिस्तान की पारी से हार, आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

मेलबोर्न, 30 दिसंबर (वार्ता) स्टीवन स्मिथ(165) की जबरदस्त शतकीय पारी और सातवें नंबर के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क(84 रन और चार विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को पारी और 18 रन से करारी शिकस्त देकर 2-0 से सीरीज कब्जा ली। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 142 ओवर में आठ विकेट पर 624 रन का विशाल स्कोर बनाने के साथ ही घोषित कर दी जिससे उसे 181 रन की मजबूत बढ़त मिल गयी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी के लिये बल्लेबाजी करने आयी और ड्रिंक्स तक पूरी टीम 53.2 अोवर में 163 रन बनाकर ढेर हो गयी। पाकिस्तानी टीम की यह लगातार चौथी टेस्ट शिकस्त है और इसी के साथ उसका आस्ट्रेलिया की जमीन पर सीरीज जीतने का 52 वर्षाें का इंतजार और लंबा हो गया है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच तीन जनवरी से सिडनी में शुरू होगा। पहले ही दबाव में आ चुकी पाकिस्तानी टीम की पारी में बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और केवल अजहर अली 43 रन तथा सातवें नंबर के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 43 रन की पारियां खेलीं। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने यूनुस खान(24),कप्तान मिस्बाह उल हक(शून्य) और असाद शफीक(16) के एक के बाद एक तीन विकेट झटके। स्टार्क ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज बाबर आजम(तीन) को आउट करने के बाद आस्ट्रेलिया के निचले क्रम को ध्वस्त किया तथा सरफराज, वहाब रियाज(शून्य) और यासिर शाह(शून्य) के चार विकेट हासिल किये। इससे पहले स्टार्क ने सातवें नंबर पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये 91 गेंदों में तीन चौके और सात शानदार छक्के उड़ाते हुये 84 रन की पारी खेली।

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image